महराजगंजः कोठीभार क्षेत्र में हुई चोरी का चार दिन बाद पर्दाफाश, तीन अभियुक्तों को भेजा गया जेल

डीएन संवाददाता

कोठीभार थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात हुई चोरी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार चोर और बरामदगी
गिरफ्तार चोर और बरामदगी


सिसवा बाजार (महराजगंज): पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने कोठीभार थाना क्षेत्र में गत दिनों हुई चोरी का सोमवार को पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी हुई नगदी व आभूषण बरामद किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददता के मुताबिक गत गुरूवार को कोठीभार थाना क्षेत्र के बरवा पंडित निवासी आदित्य पाण्डेय के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा घटना के तीसरे दिन ही सोमवार को इस मामले का पर्दाफाश कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें | उठे सवाल: कहां है बृजमनगंज थाने का CCTV कैमरा? कब होगी थानेदार पर कार्यवाही?

अभियुक्तों की पहचान
चोरी के मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान संदीप व राजेन्द्र पाल निवासी पोखरभिण्डा, टोला बरवा पंडित व देवेन्द्र गुप्ता निवासी-सोहट के निवासी के रूप में की गई हैै।

भेजे गये जेल

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: सपा ने महराजगंज पुलिस की थर्ड डिग्री को बनाया राज्य व्यापी मुद्दा, कड़ी कार्यवाही की मांग

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी की गई नगदी 7805 रूपये तथा लगभग पांच लाख रुपये के जेवरात बरामद किये है। पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

टीम में यह भी रहे शामिल
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में गठित टीम के प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र राय, एसओजी प्रभारी महेंद्र यादव, स्वाट टीम प्रभारी देवेन्द्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक यशवन्त किर्णेन्द्र चौधरी, उमाकान्त सरोज, हेड कांस्टेबल अभिनव सिंह, चन्दन गौड़ शामिल रहे।










संबंधित समाचार