Maharajganj: लॉकडाउन के बावजूद मनमानी कर रहे लोग, सबक सिखाने के लिए पुलिस ने अपनाया नया तरीका

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में कोरोना काल के दौरान लॉकडॉउन का पालन करवाने में पुलिस के पसीने छूट जा रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अब महराजगंज ने एक अनोखा तरीका अपनाया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः कोरोना काल मे लॉकडाउन की घोषणा तो कर दी गई है, लेकिन उसे पालन कराने में पुलिस के पसीने छूट जा रहे हैं। लोगों को बाहर निकलने से लाख मना करने और तरह-तरह के जागरूकता अभियान के बावजूद लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।

कोरोना के बढ़ते मामले और उसके कारण लगे लॉकडाउन के बाद भी लोग बाजारों में बेवजह भीड़ भाड़ का हिस्सा बन रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस दुकानों के सामने भीड़ में खड़ी मोटरसाइकिलों के प्लग निकाल कर जब्त कर रही है।

उसके बाद हैरान बाइक के मालिकों को अपनी-अपनी बाइक को धक्का देना पड़ रहा है। महराजगंज पुलिस के इस नए और अनोखे कदम के बाद लोगों में जागरूकता के साथ डर भी फैल रहा है। लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की उम्मीद जताई जा रही है। 










संबंधित समाचार