Lockdown in Maharajganj: जरूरतों और मजबूरी के कारण घर से निकल रहे लोग, बैंक के बाहर लगी लंबी लाइनें

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के कारण भले ही हर जगहों को लॉकडाउन कर दिया गया है, पर लोगों को मजबूरियों के कारण बाहर निकलना ही पड़ रहा है। जरूरत वाली जगहों पर लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। ऐसा ही नजारा देखने को मिला महराजगंज में। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

बैंक में लंबी लाइन में खड़े लोग
बैंक में लंबी लाइन में खड़े लोग


महराजगंज: लॉकडाउन के बावजूद मजबूरी और जरूरतें लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने के लिए मजबूर कर रही है। थाना कोल्हुई कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक, पूर्वांचल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक पर लोगों की आवाजाही लगी हुई है। लोगों के सामने इतनी घातक महामारी बीमारी है, लेकिन लोग मजबूरी में बैंक आ रहे है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन तोड़ बेवजह बिना मास्क घुम रहे थे लोग, पुलिस ने करवाया ये काम..

पूर्वांचल बैंक में लाइन में बैठे लोग

लोगों ने बताया कि घर में पैसा नहीं बचा है इसीलिए बैंक से पैसे निकालने आए हैं। मजबूरी ये है कि सब्जी, दवा और किराना का सामान खरीदने के लिए पैसे नहीं बचे हैं। जो खाते में पैसे है उसी को निकाल कर अपनी जरूरत को पूरा किया जा रहा है। बैंकों पर लंबी लंबी लाइन लगी हुई है।

यह भी पढ़ें: हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, हुई दर्दनाक मौत 

बैंक में मौजूद पुलिस

बैंकों पर लगे पुलिसकर्मी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक कर रहे हैं। लोग दूरी बनाकर लाइन में लगे हुए हैं।










संबंधित समाचार