पंजाब एजुकेशन बोर्ड में अध्‍यापक पद पर निकली वैंकेसी, ये है आवेदन की आखिरी तारीख..

डीएन ब्यूरो

पंजाब एजुकेशन बोर्ड (पीईबी) ने एलीमेंट्री टीचर ट्रेनिंग (ईटीटी) अध्‍यापकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कब है आवेदन की आखिरी तारीख और कैसे करे अप्लाई..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: पंजाब एजुकेशन बोर्ड (पीईबी) ने एलीमेंट्री टीचर ट्रेनिंग (ईटीटी) अध्‍यापकों की भर्ती के लिए आवेदन उपयुक्‍त उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 26 मार्च 2019 तक रिक्‍त पदों की भर्ती के लिए आवेदन कर अध्‍यापन के क्षेत्र में अपनी जगह बना सकते हैं। ईटीटी के कुल 161 पद रिक्‍त हैं। सभी आवेदन केवल ऑनलाइन स्‍वीकार किए जाएंगे।

आवेदनकर्ता को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की गाइडलाइन के शर्तों को पूरा करते हुए कम से कम 50% अंकों के साथ स्‍नातक डिग्री होनी चाहिए। साथ ही किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्वविद्यालय या संस्थान से 2 वर्षीय एलेमेंट्री टीचर ट्रेनिंग कोर्स या एलेमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा या नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन की शर्तों के अनुसार योग्‍यता होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन

आवेदन का तरीका - केवल ऑनलाइन

आवेदन की अंतिम तारीख - 26 मार्च 2019

ईटीटी अध्‍यापक के कुल रिक्‍त पदों की संख्‍या - 161 पद

आवेदन शुल्क

सामान्‍य और अन्य पिछड़े - 1000 रुपया

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति - 500 रुपया

नोट – भविष्‍य में किसी आवश्‍यकता के लिए फार्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट लेना न भूलें।










संबंधित समाचार