पंचायती राज विभाग की जबरदस्त नाकामी उजागर, "सृजल एवं स्वच्छ गांव" के प्रशिक्षण में खाली रही कुर्सियां

डीएन ब्यूरो

पंचायती राज विभाग द्वारा मिठौरा ब्लॉक में सरकारी पैसों का खाना पूर्ति जारी है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ब्लॉक में कराई जा रही "सृजल एवं स्वच्छ गांव" के प्रशिक्षण के दौरान कुर्सियां खाली मिली। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंजः यूपी के हर जिले में "सृजल एवं स्वच्छ गांव"के विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन महराजगंज में भी किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ेंः यूपी सरकार की बड़ी कार्यवाही से लखनऊ में हड़कंप, जगह-जगह लगाये दंगाईयों के फ़ोटो वाले होर्डिंग्स

आज मिठौरा में प्रशिक्षण के दौरान मौके से प्रधान, सेक्रेटरी, बीडीओ समेत आला जिम्मेदार नदारद रहे, और कुर्सियां खाली मिली हैं। लापरवाही का आलम यह है कि एडीओ पंचायत अपने कमरे में ठहाके लगाते मिले, सिर्फ ट्रेनर के अलावा मौके से जिम्मेदार नदारद मिले। 

यह भी पढ़ें: आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब बरामद कर किया नष्ट, एक हिरासत में

कार्यक्रम में खाली कुर्सियां

लापरवाही का आलम यह है कि बकायदा डीएम के ऑफिस से लेटर जारी कर सबको उपस्थित होने के लिए आदेश दिए गए थे। इसके बावजूद सब नदारद रहे और सरकारी पैसों का बन्दर बाट किया जा रहा है।










संबंधित समाचार