इमरान खान को पाकिस्तान चुनाव आयोग से मिली राहत, भड़काऊ भाषण के मामले में बरी

डीएन संवाददाता

पकिस्तानी चुनाव आयोग ने इमरान खान को बड़ी राहत दी है। आयोग ने इमरान खान को भड़काऊ भाषण देने के मामले में बरी कर दिया है। पूरी खबर..

 इमरान खान
इमरान खान


इस्लामाबाद: पकिस्तान के आम चुनाव में जीत हासिल करने के बाद इमरान खान को एक खुशखबरी मिली है। पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने गुरुवार को इमरान खान, मौलाना फजलूर रहमान, सरदार सादिक और परवेज खटक को चुनावी कैंपेन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में चेतावनी देते हुए बरी कर दिया। 

यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इंद्रा नूई को बताया दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला     

पाकिस्तानी अखबार के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त जस्टिस सरदार मोहम्मद रजा की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय बेंच ने चारों नेताओं को आगे ऐसा भाषण न देने की कड़ी चेतावनी जारी करते हुए बरी किया।

आप को बता दें कि इससे पहले गुरुवार दोपहर को नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर सादिक और खैबर पख्तूनख्वा के पूर्व मुख्यमंत्री खटक ने चुनाव आयोग के समक्ष लिखित माफीनामा दर्ज कराया था। इस दौरान जमात उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख फजल ने भी लिखित में माफी मांगी। 










संबंधित समाचार