इमरान खान ने बढ़ाई नवाज शरीफ की मुश्किलें, लगा दिया यह बड़ा आरोप
पनामा पेपर मामले में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट से प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को कुछ राहत मिली ही थी की अब उन पर पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने एक गंभीर आरोप लगाया है।
लाहौर: पनामा पेपर मामले में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने एक गंभीर आरोप लगाया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने कहा कि नवाज़ शरीफ ने उन्हें पनामा गेट स्कैडल पर शांत रहने के लिए 10 अरब रुपये का ऑफर दिया था।
वहीं नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ ने इमरान खान के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
पिछले दिनों पनामा पेपर मामले में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने 3-2 से दिए गए एक फैसले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को फौरी राहत दी थी। सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने एक हफ्ते के अंदर एक संयुक्त जांच टीम गठित करने का आदेश दिया। यह कमेटी हर दो हफ्ते के बाद अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और 60 दिन में जांच पूरी करेगी।
जानिए क्या है पूरा मामला?
ये मुकदमा साल 1990 में नवाज के जरिए धन शोधन करके लंदन में प्रापर्टी खरीदने का है। उस वक्त में शरीफ 2 बार पाकिस्तान के मुख्यमंत्री रहे थे। इस केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने की थी जिसके मुखिया जस्टिस आसिफ सईद खोसा थे।