Maharajganj: पालिका घोषित किए जाने के डेढ़ साल बाद सिसवा नगर पालिका का अपर एसडीएम ने संभाला पदभार
सिसवा नगर पालिका घोषित किए जाने के डेढ़ साल बाद सिसवा नगर पालिका परिषद की डोर प्रशासक अपर एसडीएम अविनाश कुमार ने गुरुवार को नगरपालिका पहुचकर पदभार ग्रहण किया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सिसवाः नगर पालिका घोषित किए जाने के डेढ़ साल बाद सिसवा नगर पालिका परिषद की डोर प्रशासक अपर एसडीएम अविनाश कुमार ने गुरुवार को नगरपालिका पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। जबकि इस मौके पर अधिशासी अधिकारी रामदुलारे यादव व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण के दौरान पाई बड़ी लापरवाही, बीएसए को दिए जांच के आदेश
बता दें कि मामले में अनूप कुमार पाठक व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी। जिसमें 8 फरवरी 2021 को न्यायालय द्वारा डीएम को सिसवा नगर पालिका में प्रशासक नियुक्त कर 3 माह के अंदर चुनाव कराए जाने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः सिसवा विधायक ने विधानसभा में लगाई दहाड़, उठाए जनता की परेशानियों का मुद्दा
इसको लेकर विशेष सचिव उत्तर प्रदेश संजय कुमार सिंह ने अपने पत्रांक संख्या 927/9-1-2021/09 रिट/2021 के माध्यम से जिलाधिकारी महराजगंज को न्यायालय के आदेश के अनुपालन में रिट याचिका संख्या 1822/2020 का हवाला देते हुए नवसृजित नगरपालिका सिसवा बाजार में प्रशासक नियुक्त करते हुए यथाशीघ्र निर्वाचन की कार्रवाई सुनिश्चित कराते हुए प्रशासन को अवगत कराने का निर्देश दिया है।