Lifestyle: अगर आपका बच्चा भी हर वक्त करता है गुस्सा तो आजमाएं ये तरीके

डीएन ब्यूरो

गुस्सा इंसान में बहुत ही आम भावना है। ये हम सब में कई बार और कहीं भी आ जाता है। ऐसा ही आजकल बच्चों में भी देखा जाता है। यदि आपका बचा गुस्सा करता है तो वक्त रहते ही इस चीज को संभाल लें। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर बच्चों के गुस्से के लक्षण और सही करने के तरीके..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः गुस्सा इंसान में बहुत ही आम भावना है। ये हम सब में कई बार और कहीं भी आ जाता है। ऐसा ही आजकल बच्चों में भी देखा जाता है। बच्चे भी खेलने कूदने और पढ़ने की उम्र में गुस्सा करने लगते है.  हालांकि बच्चों को इस बारे में पता नहीं होता की वो गुससा  कर रहे हैं, इसलिए वो गुस्से में या तो चिल्लाते है या फिर नाराज होकर बैठ जाते हैं। 

यदि आपका बचा गुस्सा करता है तो पहले  कभी भी सजा के तौर पर डांटे या मारे नहीं बल्कि आप उसे प्यार से भी समझा सकते हैं। अगर आप अपने बच्चे को इस चीज पर डांटते या फिर मारते हैं तो वो गुस्से में कुछ गलत कदम भी उठा सकता है या फिर कोई गलती कर सकता है।

Caption

गुस्सा जताने का सही तरीका बताएं 
बच्चे अक्सर हर छोटी बातों पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं, लेकिन गुस्सा करने और नाराजगी जाहिर करने में बहुत फर्क होता है। आप नाराजगी को अनदेखा कर सकते हैं, लेकिन आप बच्चे के गुस्से को कभी अनदेखा न करें। इससे भी ज्यादा इस बात पर ध्यान देना चाहिए की आपका बच्चा किस तरह गुस्से को जता रहा है। 

आप अपने बच्चे का बर्ताव ऐसे बनाए की उसमें गुस्सा न हो और अगर गुस्सा हो भी तो उस पर कंट्रोल कर सके। बच्चे को अपने ही बर्ताव में गुस्से को सहने और पॉजिटिव तरीके से जताने का बर्ताव होना जरूरी है। इसलिए पैरेंट्स अपने बच्चे को सही तरीके से गुस्सा जताने का तरीका बताएं। जिससे की वो गुस्से में कोई गलत काम न करें। बच्चों को इस बात की शिक्षा दें की वो गुस्से में चिल्लाने के बजाए अगर लॉजिकल तरीके से अपनी बात कहेंगे तो ज्यादा फर्क पड़ेगा। 

गलत और सही का मतलब बताएं
बच्चे को इस बात की जानकारी देना बहुत जरूरी होता है की गुस्से में क्या करना और कहां तक करना सही है। कई बार बच्चे गुस्से में कुछ ऐसा बोल देते हैं या फिर कुछ ऐसा कर देते हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए था। जरूरी नहीं की पैरेंट्स को ही सिर्फ बच्चों के गुस्से पर काबू करने के बारे में पता होना चाहिए, बल्कि बच्चे के टीचर्स को भी इस बात की जानकारी होनी चाहिए। 

बच्चों को सही तरीके से समझाएं

अगर आपकी बताई गई चीजों को पार करके बच्चा अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है तो आपको इस पर तुरंत उसको समझाने की जरूरत है और उसे बताएं की वो गलत कर रहा है।










संबंधित समाचार