Corona in Rajasthan: रेड जोन एरिया के लिए नए दिशा-निर्देश, जानें किन चीजों में मिली छूट

डीएन ब्यूरो

लॉकडाउन के चौथे चरण में राजस्थान में एक बार फिर से बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिले हैं। इस दौरान राजस्थान सरकार ने रेड जोन एरिया के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

जारी किए गए दिशा-निर्देश
जारी किए गए दिशा-निर्देश


जयपुरः राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच प्रशासन ने रेड जोन एरिया के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें: मुंबई से लौटे पिता-पुत्र मिले कोरोना पॉजिटिव, जिले में बढ़ाई गई स्क्रिनिंग

अब रेड जोन में भी टैक्सी और ऑटो रिक्शा चल सकेंगी। पर एयरपोर्ट जाने के लिए और एयरपोर्ट से आने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से लेनी अनुमति होगी। रेलवे स्टेशन और हॉस्पिटल के लिए ट्रैफिक पुलिस अनुमति देगी।

इसके साथ ही टैक्सी में ड्राइवर के साथ 2 यात्री बैठ सकेंगे, ऑटो रिक्शा में एक यात्री को ही बैठने की अनुमति दी जाएगी। इसले अलावा अब बाकी जोन के साथ ही रेड जोन में भी पार्क वॉकिंग, जोगिंग और व्यायाम के लिए पार्क खुलेंगे। सुबह 7 बजे से शाम 6.45 बजे तक पार्क खुले रहेंगे। पान, गुटखा, तम्बाकू बेचने से रोक हटाई, सार्वजनिक स्थानों पर सेवन पर रोक लगाई गई है। 










संबंधित समाचार