Coronavirus Affect: लॉकडाउन के उल्लंघन पर पंजाब सरकार का सख्त फैसला..
भारत में अबतक कोरोना वायरस के 433 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके चपेट में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से पीड़ितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में कर्फ्यू का एलान कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

पंजाबः कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत 10 से अधिक राज्यों के कई शहरों को लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद कई लोग सड़कों पर निकल रहे हैं और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे है। इस पर पंजाब ने सख्त कार्रवाई की है। पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार ने पूरे पंजाब में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट में प्रवेश पर रोक, केवल अति आवश्यक मामले की सुनवाई
Punjab CM Captain Amarinder Singh announces full curfew in the state with no relaxations, essential service exempted. #Coronavirus pic.twitter.com/XF5STO3Xht
— ANI (@ANI) March 23, 2020
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, ‘‘लोग अब भी बड़ी संख्या में घरों से निकल रहे थे इसलिए कर्फ्यू लागू किया गया। इसका मकसद लोगों को घरों में रखना है।’’ उपायुक्तों को आवश्यक आदेश देने को कहा गया है। साथ ही कहा की यदि कोई प्रतिबंध से छूट चाहता है तो उसे एक तय अवधि और काम के लिए यह छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर लोगों का हंगामा, पीएम ने की ये अपील..

बता दें कि 24 घंटे में 50 से अधिक नए मरीज आए हैं और तीन मौतें हुई हैं। दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है।