Maharashtra Turmoil: एकनाथ शिंदे गुट के बागी विधायकों ने सीएम उद्धव के नाम जारी किया यह खुला खत, पढिये क्या लिखा

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट गहराया हुआ है। शिवसेना के कई बागी विधायकों ने असम के गुवाहाटी के एक होटल में डेरा डाला हुआ है। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे गुट के बागी विधायकों ने सीएम उद्धव ठाकरे के नाम एक खुला पत्र लिखा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये बागी विधायकों का खत

सीएम उद्धव के नाम जारी किया यह खुला खत (फाइल फोटो)
सीएम उद्धव के नाम जारी किया यह खुला खत (फाइल फोटो)


गुवाहाटी: महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट लगातार गहराया हुआ है। उद्धव सरकार पर गहराये संकट के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं। महाराष्ट्र के सियासी सकंट के बीच शिवसेना के तीन और विधायक गुरुवार को गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल होटल पहुंचे। बागी विधायक गुवाहाटी में डेरा डाले हुए है। सियासी संकट के बीच शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे गुट के बागी विधायकों ने सीएम उद्धव ठाकरे के नाम एक खुला पत्र लिखा है। 

बागी विधायकों ने तीन पेड की चिट्ठी में लिखा है, 'राज्य में शिवसेना का मुख्यमंत्री होने के बावजूद पार्टी के विधायकों को वर्षा बंगला जाने का अवसर नहीं मिला। पिछले ढाई साल से शिवसेना विधायक के तौर पर हमारे लिए ये दरवाजे बंद थे। सीएम के आसपास के लोग तय करते थे कि हम उनसे मिल सकते हैं या नहीं। हमारा अपमान किया गया है।'

मराठी भाषा में लिखी गई इस चिट्ठी में आगे लिखा गया है सीएम ठाकरे कभी सचिवालय में नहीं होते थे, बल्कि मातोश्री (ठाकरे निवास) में रहते थे। हम सीएम के आस-पास के लोगों को फोन करते थे, लेकिन वे कभी हमारे कॉल्स अटेंड नहीं करते थे। हम इन सब बातों से तंग आ चुके थे और हमने एकनाथ शिंदे को यह कदम उठाने के लिए राजी किया। हमारे बजाए कांग्रेस और राकांपा के लोगों को सीएम से मिलने का मौका मिलता था और यहां तक कि उन्हें उनके निर्वाचन क्षेत्रों में काम के लिए धन भी दिया जाता था।

बता दें कि इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात अपना आधिकारिक आवास 'वर्षा' खाली कर दिया और कहा कि वह मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन बागी विधायकों को आना चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि उन्हें उन पर भरोसा नहीं है।










संबंधित समाचार