Maharashtra Turmoil: जानिये कहां पहुंचा महाराष्ट्र का हाई बोल्टेज सियासी ड्रामा, शिंदे का दावा- मेरे साथ 50 MLA , पढिये ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में हाई बोल्टेज सियासी ड्रामा जारी है और उद्धव ठाकरे सरकार का संकट गहराता जा रहा है। शिवसेना के 12 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग उठाई गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ में हर अपडेट

एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)
एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)


मुंबई नई/दिल्ली: महाराष्ट्र में सियासी संकट गहराता जा रहा है। सीएम उद्धव ठाकरे और उनके खेमें के कई नेता जहां सरकार बचाने की जुगत में हर दांव खेल रहे हैं वहीं बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे भी लगातार  पलटवार कर रहे हैं। शिवसेना के 12 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग उठाई गई है। इस मांग पर शिंदे ने पलटवार करके कहा कि  उनके साथ 50 से अधिक विधायक हैं और उद्धव ठाकरे उनको डराने की कोशिश न करे। 

 एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नोटिस पर प्रतिक्रिया पर कहा कि वह नोटिसों से डरने वाले नहीं हैं। एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे खुद अल्पमत में हैं। उद्धव उनको अयोग्य नहीं ठहरा सकते हैं क्योंकि उनके पास 50 से अधिक विधायकों का समर्थन है और लोकतंत्र में संख्याबल ही जरूरी होता है।

इस बीच खबर है कि महाराष्ट्र में सियासी उठापट को शांत कराने और बागी विधायकों को मनाने गए शिवसेना नेता दिलीप लांडे को गुवाहाटी में हिरासत में लिया गया।
माना जा रहा है कि डिप्टी स्पीकर आज शिवसेना के 12 बागी विधायकों को नोटिस जारी कर सकते हैं। बागी विधायकों को नोटिस जारी कर अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है। लेकिन शिंदे का दावा है कि उनके पास 50 से अधिक विधायकों का समर्थन है। 

राकपा नेता रामदास आठवले नेकसहा कि महाराष्ट्र में जो भी सियासी संकट चल रहा है उसके लिए संजय राउत और उद्धव ठाकरे खुद जिम्मेदार हैं।










संबंधित समाचार