Maharashtra Politics: शिवसेना फिर पहुंची सुप्रीम कोर्ट, अदालत ने तत्काल सुनवाई से किया इंकार, जानिये पूरा मामला और ताजा सियासी अपडेट
महाराष्ट्र में बागी नेता एकनाथ शिंदे अब राज्य के मुख्यमंत्री बन चुके हैं लेकिन सियासी दांव-पेंच अब भी जारी है। शिवसेना फिर एक बार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये महाराष्ट्र की सियासत पर ताजा अपडेट
नई दिल्ली: तमाम तरह की सियासी खींचतान के बाद शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में कल शाम शपथ ले चुके हैं। उनके साथ देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम होंगे। महाराष्ट्र में शिंदे और फडणवीस के रूप में सत्ता की ताजपोशी होने के बावजूद भी सियासी लड़ाई अब भी जारी है। महाराष्ट्र के 16 बागी विधायकों को सस्पेंड करने की मांग को लेकर शिवसेना ने एक बार आज सुप्रीम कोर्ट का रूख किया।
महाराष्ट्र के 16 बागी विधायकों को सस्पेंड करने की मांग को लेकर दायर शिवसेना की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 11 जुलाई को करने की बात कही है।
शिवसेना के उद्धव खेमे ने मांग उठाई कि सुप्रीम कोर्ट इन 16 बागी विधायकों को सस्पेंड करे, जिनके खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही शुरू की गई है। इन 16 विधायकों में महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे का भी नाम शामिल है।
कोर्ट ने कहा कि वह इस अर्जी पर 11 जुलाई को ही सुनवाई करेगी, तब महाराष्ट्र से संबंधित बाकी अर्जियों पर भी सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु ने लगाई थी।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Politics: पावर गेम में चाचा शरद पवार पर भारी पड़े अजित पवार, 35 MLA संग ठोकी ताल, अयोग्यता पर जानिये ये बड़ा अपडेट
इसके साथ ही तीन और चार जुलाई को महाराष्ट्र विधान सभा का सत्र बुलाया गया। दो दिवसीय सत्र के दौरान 3 जुलाई को विधान सभा के स्पीकर का चुनाव होगा और 4 जुलाई को सदन में बहुमत परीक्षण किया जाएगा।
महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने कामकाज में जुट गये है। शिंदे आज अपने विधायकों के साथ एक अहम बैठक करने जा रहे है। माना जा रहा है कि इस बैठक में वे आगे रणनीति समेत मंत्रिमंडल के गठन पर भी मंथन करेंगे।