Maharashtra Politics: महाराष्ट्र का सियासी मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, उद्धव ठाकरे गुट ने दाखिल की याचिका, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र की राजनीति में हुए उलटफेर का मामला अब देश की शीर्ष अदालत में पहुंच गया है। इस मामले को लेकर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा महाराष्ट्र का सियासी मामला
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा महाराष्ट्र का सियासी मामला


नई दिल्ली: महाराष्ट्र की राजनीति में हुए उलटफेर का मामला अब देश की शीर्ष अदालत में पहुंच गया है। एनसीपी में बगावत के बाद अजित पवार और उनके विधायकों का महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के मामले में उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को एक याचिका दायर की है।

इस मामले के सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की विधानसभा से अयोग्यता का मामला एक बार फिर से सामने आ गया है।

उद्धव ठाकरे शिवसेना गुट के नेता सुनील प्रभु द्वारा सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका में उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके सहयोगी विधायकों की अयोग्यता का मामला अभी तक स्पीकर के पास लंबित रहने का हवाला दिया है।

याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी अभी तक स्पीकर ने एकनाथ शिंदे और उनके साथ पार्टी से बगावत करने वाले विधायकों की अयोग्यता को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। बता दें कि उद्धव ठाकरे गुट ने एकनाथ शिंदे और उनके साथ 15 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग उठाई है।










संबंधित समाचार