महराजगंज: गोरखपुर-फैजाबाद खंड की विधान परिषद सीट पर देखिये मतदान का ताजा हाल, UP में 11 सीटों पर वोटिंग

डीएन ब्यूरो

यूपी की छह शिक्षक और पांच स्नातक कोटे की एमएलसी सीट पर वोटिंग हो रही है। गोरखपुर-फैजाबाद खंड की MLC सीट पर भी वोटिंग जारी है। जानिये इस मतदान से जुड़ा ताजा अपडेट



फरेन्दा (महराजगंज): गोरखपुर-फैजाबाद खंड की शिक्षक कोटे की एक विधान परिषद (एमएलसी) सीट पर चुनाव के लिये यहां कड़ी सुरक्षा व्यस्था के बीच वाटिंग जारी है। इस सीट पर खंड के 11 मतदान केंद्रों पर 1876 मतदाता वोटिंग करेंगे और अपने विधान परिषद के सदस्य के चुनेंगे।

आज उत्तर प्रदेश की छह शिक्षक और पांच स्नातक कोटे की एमएलसी सीट पर वोटिंग हो रही है। विधान परिषद की 11 सीटों के लिये वोटिंग सुबह आठ बजे से पांच बजे तक वोटिंग होनी है।

यह भी पढ़ें | UP MLC Election 2022: गोरखपुर-महराजगंज क्षेत्र के MLC चुनाव की तैयारियां पूरी, 5454 वोटर्स कल करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, जानिये ये बड़े अपडेट

गोरखपुर-फैजाबाद खंड की MLC सीट पर चुनाव के लिये मजिस्ट्रेट की निगहबानी में मतदाताओं द्वारा वोटिंग की जा रही है।  MLC चुनाव के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। यहां भी सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो गया था, जो 5 बजे खत्म होगा।

सिसवा ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत कार्यालय में गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक खंड के एमएलसी चुनाव के लिये जारी वोटिंग में दोहपर के 12 तक 146 मतदाताओं में से 31 लोगों ने वोट डाल चुके थे। ब्लॉक परिसर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल पुरी तरह मुस्तैद है। पंचायत कार्यालय के मुख्य गेट पर कोरोना महामारी को देखते हुए दो गज की दूरी के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए मतदान की व्यस्था की गयी है। 

यह भी पढ़ें | Voting for UP MLC Election: यूपी विधान परिषद की 5 सीटों के लिये हो रही वोटिंग, 63 प्रत्याशी मैदान में, SP-BJP में टक्कर, जानिये ये अपडेट

प्रदेश में 11 शिक्षक-स्नातक कोटे के विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल 6 मई 2020 को पूरा हो गया था लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इन 11 सीटों पर चुनाव निर्धारित समय पर नहीं हो सके और अब इन सीटों पर चुनाव का ऐलान हुआ है।

उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के लिए यह एमएलसी चुनाव काफी अहम माना जा रहा है। वह विधान परिषद में अपने सदस्यों की संख्या बढ़ाना चाहती है, क्योंकि उच्च सदन में वह बहुमत के आंकड़े से दूर है। ऐसे में भाजपा ने इन चुनावों को जीतने के लिये जोर लगा रखा है।










संबंधित समाचार