Voting for UP MLC Election: यूपी विधान परिषद की 5 सीटों के लिये हो रही वोटिंग, 63 प्रत्याशी मैदान में, SP-BJP में टक्कर, जानिये ये अपडेट

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों के लिये मतदान शुरू हो गया है। इस चुनाव में 63 प्रत्याशी मैदान में है। एमएलसी चुनाव के अपडेट के लिये पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 January 2023, 10:54 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद में शिक्षक और स्नातक प्रतिनिधियों की पांच सीटों के लिये होने वाले निर्वाचन के लिये मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो गया है। तीन खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 44 प्रत्याशी तथा दो खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 प्रत्याशी समेत पांच निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 63 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुख्य टक्कर है। वोटिंग के बाद मतगणना 2 फरवरी को होगी।

विधान परिषद के चुनाव के लिये हो रहे मतदान के लिये चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम किये गये है। मतदान शाम चार बजे तक चलेगा। शांतपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 4 हजार 941 मतदान कर्मी लगाये गये हैं।

विधान परिषद के तीन खण्ड स्नातक सीटों में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक, कानपुर खण्ड स्नातक एवं बरेली - मुरादाबाद खण्ड स्नातक तथा दो खण्ड शिक्षक इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक एवं कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।

इन पांच सीटों के लिये प्रदेश के 39 जिलों प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर कानपुर नगर कानपुर देहात उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, बदॉयू, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सन्त कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी तथा अम्बेडकरनगर में मतदान हो रहा है।

तीन खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में छह लाख 32 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें तीन लाख 93 हजार पुरूष एवं दो लाख 39 हजार महिला मतदाता शामिल हैं वहीं दो खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों पांच हजार 392 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 238 मतदेय स्थल बनाये गये है जबकि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिये मतदान स्थलों की संख्या 826 है।