UP Panchayat Election: महराजगंज में आज पंचायत चुनाव के मतदान, चारों तहसील में मतदाताओं में दिखा उत्साह
उत्तर प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज मतदान किया जा रहा है। इस दौरान महराजगंज के चारों तहसील में मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है। देखिए ग्राउंड रिपोर्टिंग डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंजः उत्तर प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज महराजगंज में भी मतदान किया जा रहा है। इस दौरान मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी लाइन सुबह से ही देखने को मिली है।
चारों तहसील के मतदाताओं में उत्साह और जोश नजर आ रहा है। इस दौरान कोविड 19 के नियमों के पालन का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा गए हैं। आज फरेंदा, नौतनवा, सदर और निचलौल में आज यूपी पंचायत चुनाव के तहत आज मतदान हो रहे हैं।
इस दौरान महराजगंज सदर ब्लॉक के बांसपार बैजौली गांव में भारी मात्रा में पोलिंग बूथ पर वोटरों का हुजूम लगा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ ने जाना पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं का हाल। मतदान केंद्रों पर 12 जोनल मजिस्ट्रेट, 101 सेक्टर मजिस्ट्रेट,इसके अलावा पीठासीन अधिकारी और अन्य मतदान अधिकारी हैं मौजूद। जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने कहा है की कोई गड़बड़ी होने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट जिम्मेदार होंगे।