Maharajganj Video: पंचायत चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का बड़ा मामला, मच्छरदानी बांट वोटरों को लुभाता भाजपा प्रत्याशी रंगे हाथों पकड़ा गया

डीएन ब्यूरो

रामनगर में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी पंचायत चुनाव से पहले आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए हैं। प्रत्याशी लोगों को मच्छरदानी देकर लुभाते हुए नजर आए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर



महराजगंजः पंचायत चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का बड़ा मामला सामने आया है। रामनगर में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी द्वारा वोटरों के लिये मच्छरदानी बांटने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी के पास से बड़ी बोलेरो गाड़ी में बड़ी संख्या में मच्छरदानी बरामद हुई है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर 

पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामनगर में वार्ड संख्या 34 के भाजपा जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी कलावती देवी पत्नी महेंद्र नाथ लगे स्टीकर वाहन में एक बोलेरो मच्छरदानी ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

पकड़े गए मच्छरदानी के आधार पर पुलिस भी कार्यवाही में जुट गई है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रत्याशी कलावती देवी पत्नी महेंद्र द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए लगातार कई दिनों से मच्छरदानी बांटा जा रहा था। सवाल उठता है कि इसी तरह से पंचायत चुनाव में आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जाएंगी तो लोकतंत्र में सही जनप्रतिनिधि का चुनाव कैसे होगा। 










संबंधित समाचार