Maharajganj: बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यूपी पुलिस का खास अभियान, स्कूली बच्चों को किया जागरूक

डीएन ब्यूरो

बढ़ते रोड एक्सिडेंट के मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे यातायात माह के तहत आज महराजगंज पुलिस ने बच्चों को जागरूक किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः देश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे यातायात माह नवंबर के तहत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज फरेंदा में पुलिस उपाधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने छात्राओं को जागरूक किया। 

उन्होंने छात्राओं को सड़क दुर्घटना कम करने के लिए यातायात के नियमों का पालन करने और अपने परिवार के सदस्यों को यातायात के नियमों से अवगत कराने के लिए प्रेरित किया। 

छात्राओं को जागरूक करते हुए उपाधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे

बाइक ड्राइव करते समय हेलमेट लगाने मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने और शराब पीकर गाड़ी न चलाने के लिए सभी लोगों को जागरूक करने के लिए कहा। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर स्कूल बस के ड्राइवरों को जागरूक करें अगर स्कूल बसों के ड्राइवर यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उसकी सूचना तत्काल प्रिंसिपल को दें ऐसे स्कूली वाहनों से यात्रा न करें जो अच्छी कंडीशन में नहीं है और उनके ड्राइवर शराब का सेवन कर रहे हैं किसी भी सवारी वाहन पर पायदान आदि पर लटक कर यात्रा न करें और अपने परिजनों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।










संबंधित समाचार