महराजगंज: हाकी, डंडा, राड के दम पर हो रही है तस्करी, कोल्हुई थाना क्षेत्र में तस्करों का बोलबाला

डीएन ब्यूरो

कोल्हुई थाना क्षेत्र में तस्करों का मन बढ़ गया है। जिस गाड़ियों से तस्करी की जा रही है। उसमें हाकी, डंडा, राड लेकर चलते हैं तस्कर। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष

कोल्हुई थाना
कोल्हुई थाना


कोल्हुई(महराजगंज): बॉर्डर इलाके का सबसे चर्चित और हमेशा सुर्खियों में बना रहने वाला कोल्हुई थाना मलाईदार थाने के नाम से भी जाना जाता है।

बॉर्डर इलाके का सबसे नजदीक थाना होने के नाते कनाडियन मटर, छुहारा और प्रतिबंधित सामानों की तस्करी का बोलबाला इस क्षेत्र में हद से ज्यादा है। पुलिस छोटे तस्करों पर नाम मात्र का चाबुक चलाकर वाहवाही लूट रही है। असली खिलाड़ियों पर जमकर मेहरबानी हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार रात में 5 से 6 छोटी गाड़ी है जिसमें तस्करी का सामान सोनपिपरी, बुड़वा,घाट से कोल्हुई के रास्ते बृजमनगंज ले जाया जा रहा है। रातों-रात लाखों का कनाडियन मटर बिना पुलिस रोक टोक के रात बारह बजे से सुबह छह बजे तक अपने अड्डे पर पहुंचा दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कोल्हुई में तालाब में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस, जानिये पूरा मामला

ऐसा नहीं है पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है। तस्कर रात के समय बेखौफ होकर छोटी छोटी गाड़ियों में कनाडियन मटर की अवैध तस्करी कर सरकार को हर महीने करोड़ों का चूना लगा रहे हैं और पुलिस रात में पहरा तो देती है लेकिन इन तस्करों के रात के समय में लाइन क्लियर का नेटवर्क मिल जाता है फिर तस्कर बेखौफ होकर गाड़ियों से रात भर कनाडियन मटर ढ़ोकर अड्डे तक पहुंचा देते है।

सबसे बड़ी बात ये तस्कर इतनी तेज रफ्तार से गाड़ियों से चलते है कि अचानक अगर कोई व्यक्ति रोकने की कोशिश भी करे तो ये उस पर गाड़ी चढ़ाने से भी नहीं कतराएंगे, ऐसा ही मामला बिगत कुछ महीनों पूर्व हुआ था जब सुबह के समय एक तस्कर छोटी गाड़ी में मटर लादकर तेज रफ्तार से कोल्हुई से बृजमनगंज के तरफ जा रहा था रास्ते में विपरीत दिशा से रही स्कूल टेम्पो को ठोकर मार दिया था ये तो शुक्र था कि टेम्पो में बच्चे नहीं थे फिर भी ऑटो ड्राइवर का पैर टूट गया था।

जिले में तस्करों द्वारा ऐसी कई घटनाएं सामने चुकी है फिलहाल  कोल्हुई पुलिस द्वारा तस्करो पर लगाम जीरो है। नाम मात्र की वाहवाही लूटने के लिए कुछ तस्करो को पकड़ बरामदगी दिखा देते है लेकिन अब जिले की कमान नवागत एसपी के हाथो में है जो दिन से ज्यादा रात में जाग कर ड्यूटी करते है और जिले की बदनाम हो चुकी पुलिसिया तंत्र को कैसे सुधारना है ये बखूबी वो जानते हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जेठ द्वारा किए गए यौन उत्पीड़न से परेशान बहू ने की शिकायत, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई..

फिलहाल नवागत एसपी द्वारा इन बदनाम हो चुके थानों और तस्करों पर कैसा अभियान चलाया जाता है ये देखने वाली बात होगी।










संबंधित समाचार