महराजगंज: सिसवा में साइन्स कार्निवल में नन्हें वैज्ञानिकों का शानदार प्रदर्शन, 300 से अधिक प्रोजेक्ट पेश, जानें पूरा अपडेट

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले के सिसवा बाजार में रविवार को साइन्स कार्निवल का आयोजन किया गय, जिसमें कई स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे में स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को साइन्स कार्निवल सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें कई स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक एनबी पाल एंव प्रधानाचार्य पीके स्वेन ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने करीब 300 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये। जिसमें उन्होंने अपनी साइन्टिफिक सोच को दर्शाया। साइन्स कार्निवल सेशन में शामिल हुए उपस्थित अतिथियों ने प्रदर्शनी की काफी सराहना की।

प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए प्रबंधक एनबी पाल ने कहा कि नन्हें बच्चे देश का भविष्य हैं। उनसे देश को बहुत उम्मीदें हैं। विज्ञान पर ही देश की तरक्की और विकास निर्भर है। ऐसे में बच्चे विज्ञान में पूरी रुचि लेकर इसका अध्ययन करें। 

इस प्रदर्शनी में भारत सरकार द्वारा संचालित अटल टिंकरिंग लैब मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर विद्यालय की संरक्षक शकुंतला पाल, निदेशक चन्द्रशेखर पाल, अफजल खान, भूपेंद्र सिंह, शिवकुमार, आशीष, संतोष, शिवशंकर शर्मा, रमेश कुमार, दिनेश चौधरी, संजय सिंह, एकता मिश्रा, रवीद्र सिंह, भारती, भुवनेश्वरी, स्वाती, सत्या उपाध्याय, शिल्पा, अमित, उमेश यादव, विनोद सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार