महराजगंज: मुर्गी पालन केंद्र बना जनता के जी का जंजाल, दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल

डीएन ब्यूरो

जनपद के एक गांव में मुर्गी फार्म वहां के लोगों का जी का जंजाल बन गया है। मुर्गी फार्म से उठ रही बदबू से ग्रामीण परेशान हैं। मजबूर लोगों ने अब मामले को लेकर शासन से शिकायत की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इलाहवास के लोगों के लिये क्षेत्र में स्थित मुर्गी पालन केंद्र जी का जंजाल बन गया है। मुर्गी पालन केंद्र की दुर्गंध से यहां के लोग खासे परेशान है। लोगों ने अब इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री समेत स्थानीय प्रशासन से शिकायत की है और समस्या का शीघ्र हल निकाने की मांग की है।  

ग्राम पंचायत इलाहवास निवासी ग्रामीणों समेत पूर्व ग्राम प्रधान राजीव मौर्य द्वारा कवलपुर और इलाहवास के टोला फौदारजोत, कोइरीपुर, हौशीलपुर, गुजरातपुर आदि गांवों के लोग एसडीएम फरेंदा के माध्यम से मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री समते कई उच्चाधिकारियो को पत्र भेज कर कारवाई की मांग की है। 

लोगों ने पत्र में मुर्गी फार्म संचालक पर आरोप लगाया है कि गांव की आबादी के सटे मानकों की अनदेखी कर फार्म बनाया गया है। इस फार्म से उठने वाली बदबू से लोगों का जीना कठिन हो गया है फार्म के सटे टोलों पर बड़ी बड़ी मक्खियां भी आ गयी है, जो खाने पीने की वस्तुओं पर बैठ रही है। 

लोगों का कहना है कि इस समस्या के चलते गंभीर बीमारी फैलने की भी आशंका बढ़ गयी है। ग्रामीणों ने जब देखा कि फार्म संचालक द्वारा एक और फर्म बनवाने की तैयारी चल रही है तो उग्र हो गए और पहले ही अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया है।

मामले में एसडीएम अभय कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत आयी है। तत्काल फार्म विस्तार करने पर रोक लगा दिया गया है। 










संबंधित समाचार