महराजगंज: कोरोना के नये मरीज मिले, संक्रमण रोकने के लिये पूरा गांव सील

डीएन ब्यूरो

जिले में कोरोना के नये मामले लगातार बढते जा रहे है। इस बीच एक ग्राम सभा में नये पॉजीटिव केस मिलने से प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरा गांव सील कर दिया है। पढिये, पूरी खबर..



फरेन्दा (महराजगंज): जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पिपरा मौनी ग्राम सभा में कोरोना के तीन पॉजिटिव केस पाए गये हैं। जिसके बाद फरेंदा एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में एहतियातन ग्रामसभा को सील कर दिया गया है। 

संक्रमण का प्रसार रोकने के लिये ग्राम सभा में किसी तरह की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है। इस बीच संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को जांच के लिए भेजा गया है। 

इस मामले पर जानकारी देते हुए सीओ ने कहा कि ग्रामसभा में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की व्यवस्था कराई जा रही है। लोगों के लिये किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। गांव के बाहर लगाये गये बैरियर पर पुलिस प्रशासन की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी  बाहरी व्यक्ति को ग्राम सभा में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा और न ही ग्रामसभा के किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने की अनुमति होगी।










संबंधित समाचार