महराजगंज: तेजी से पांव पसारते कोरोना वायरस को रोकने के लिये प्रशासन ने की बैरिकेडिंग, मौहल्ला सील

डीएन ब्यूरो

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में भी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। तेजी से पांव पसारते कोरोना को रोकने के लिये प्रशासन के एक मौहल्ले को सील कर दिया है। डाइनामाइट की रिपोर्ट..

मौहल्ले को सील करते लोग
मौहल्ले को सील करते लोग


सिसवा बाजार (महराजगंज): एक तरफ जहा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को परेशान किया हुआ है वहीं यह महामारी जिले में तेजी से अपने पांव पसार रही है। जिले के सिसवा में भी बहुत तेजी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार पढ़ रही है। सिसवा कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन जांच में कई रोगी मिल रहे हैं। 

संक्रमण को रोकथाम के लिये ईओ और पुलिसकर्मियों ने शनिवार की दोहपर सब्जीमंडी तिराहे पर बैरिकेडिंगग कर के सोनार पट्टी मोहल्ले को सील कर दिया है। कोरोना संकमण के बढ़ते खतरे को रोकने के लिये यह व्यस्था की गयी।

सिसवा कस्बे में प्रतिदिन औसतन 10  कोरोना मरीज मिल रहे है। सोनार पट्टी मोहल्ले के आसपास अब तक लगभग 6  मरीज मिल चुके है। जिससे संक्रमण से रोकथाम के लिये नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस व नगर पालिका कर्मियों टीम ने सब्जीमंडी तिराहे पर बैरिकेटिंग कर सोनार पट्टी मोहल्ले को सील कर दिया है।

ईओ ने कहा कि जिस मोहल्ले में ज़्यादा मरीज मिलेंगे वो शासन के निर्देश के अनुसार सील किया जायेगा ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके।
 










संबंधित समाचार