महराजगंज में बढे कोरोना के मामले, जानिये कितने हुए एक्टिव केस
देश के साथ-साथ महराजगंज जिले में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रही है। शुक्रवार को भी कुछ नये केस सामने आये। जानिये, जिले का ताजा हाल..
महराजगंज: जिले में कोरोना के मामले बढते जा रहे है। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि दिनांक 26 मई को प्रेषित किए गए कोरोना जांच नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: तेजी से पांव पसारते कोरोना वायरस को रोकने के लिये प्रशासन ने की बैरिकेडिंग, मौहल्ला सील
जाँच में 3 नमूने पाजिटिव पाये गये है। पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में एक व्यक्ति बेजवा बुजुर्ग घुघुली का रहने वाला, दूसरा व्यक्ति तेनहिता पनियरा का रहने वाला है तथा तीसरा व्यक्ति जरदी पनियरा का रहने वाला है। ये व्यक्ति क्रमशः कुवैत, चेन्नई, दिल्ली से आए हैं, जिन्हें कोविड केयर अस्पताल राजकीय पॉलिटेक्निक पुरैना, महराजगंज में इलाज हेतु भेजा गया है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर फरेंदा पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक, दी सख्त हिदायत
अब जिले में कोरोना के कुल मामले 49 हो गये और कोरोना ऐक्टिव मामले 31 हो गये है।