महराजगंज से बड़ी चिंताजनक खबर.. पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, प्रशासन भी सकते में..

डीएन ब्यूरो

महराजगंज से एक बड़ी दुखद और चिंताजनक खबर है। जिले में कोरोना से संक्रमित पांच मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


महराजगंज: उत्तर प्रदेश में बढते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच जिले से एक बड़ी चिंताजनक और दुखद खबर है। जिले में कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। इस खबर के बाद पूरे जिले में हड़कंच मच गया है। एक साथ पांच लोगों की कोरोना से मौत के बाद प्रशासन भी सकते में है।

जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में कोविड-19 से हुई पांच मौतों के अलावा आज 124 नए कोरोना के केस सामने आये हैं। अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 24 सौ के पार पहुंच गया है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1639 पहुंच गयी है। 

गौरतलब है कि राज्य के साथ ही जिले में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी अनुपात में कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी राज्य में बढ़ती मौत के मामलों को लेकर सख्त नाराजगी और चिंता जताते हुए सरकार से जबाव तलब किया है। साथ ही कोरोना से निपटने के लिये डिटेल एक्शन प्लान भी उच्च न्यायालय द्वारा मांगा गया है। 
 










संबंधित समाचार