महराजगंज VIDEO: पंचायत चुनाव में नामांकन के लिये प्रत्याशियों की लंबी कतारें, कई जगह टूटते दिखे ये नियम

डीएन संवाददाता

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के लिये हर जगह प्रत्याशियों की लंबी कतारें कतारें नजर आ रही है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में नामांकन से जुड़ा हर ताजा अपडेट



महराजगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के  नामांकन के लिये पहले दिन जनपद के हर ब्लॉक में प्रत्याशियों की लगी लंबी कतारें देखने को मिल रही है। भारी संख्या में उमड़ रही उम्मीदवारों की इस भीड़ से साफ हो गया है कि इस बार पंचायत चुनाव में कांटे का मुकाबला देखा जा सकता है। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था और हर तरह के नियमों का प्रशासन द्वारा सख्ती से पालन कराया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी कई नामांकन केंद्रों पर लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने में लापरवाही बरतते देखा गया। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज हिन्दू युवा वाहिनी के नेताओं ने खोला मोर्चा, कहा- भाजपा का नहीं सांसद पंकज चौधरी का होगा चुनाव में विरोध

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

पंचायत चुनाव के लिये हो रहे नामांकन के दौरान लक्ष्मीपुर ब्लॉक में कई अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली। कोरोना नियमों को लेकर लोग लापरवाह दिखे। बिना मास्क के लोगों की आवाजाही देखी गई और नियमों के पालन में पुलिस भी सुस्त नजर आई। कई जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंशिंग को लेकर भी लापरवाह नजर आये।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: जानिये पंचायत चुनाव में नामांकन से जुड़ा हर अपडेट, प्रत्याशियों की भारी भीड़, डीएम और एसपी का दौरा, देखिये VIDEO

सिसवा ब्लॉक सभागार में पंचायत चुनाव के नामांकन के लिये प्रत्याशियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। यहां कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और बिना मास्क व थर्मल स्क्रीनिंग के किसी को अंदर आने की अनुमति नहीं है।  

नौतनवा के रतनपुर ब्लॉक पर एसडीएम प्रमोद कुमार ने नामांकन की प्रक्रिया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। यहां भी पंचायत चुनाव में नामांकन के लिये उम्मीदवारों की बड़ी तादाद नजर आ रही है और कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

बता दें कि दो दिन तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया आज सुबह  8 बजे से शरू हुई जो आज और कल शाम 5 तक चलेगी। कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत का नामांकन होगा जबिक  12 ब्लाकों में तीन पदों के लिए नामांकन हो रह। 

जनपद के 12 ब्लॉकों में प्रधान पद के 882, बीडीसी पद के 1166 एवं ग्राम पंचायत सदस्य के 10192 पदों के लिये कुल 13330 नामांकन कक्ष बनाये गये हैं। पंचायत चुनाव समेत को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। बैरियर, चेकप्वाइंट और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। 

जिलाधिकारी उज्जवल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने विकासखंडों में पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया का जायजा ले रहे हैं और अफसरों-कर्मचारियों से जानकारी मांग रहे हैं।  










संबंधित समाचार