महराजगंज निकाय चुनाव: नये नवेले नगर पंचायत चौक के लोग पहली बार चुनेंगे अध्यक्ष, जानिये प्रत्याशियों को लेकर वोटरों की ये सियासी उलझन
महराजगंज जनपद के चौक नगर पंचायत के लोग पहली बार पंचायत अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। यहां के सियासी माहौल को समझने के लिये डाइनामाइट न्यूज़ जब क्षेत्र में पहुंची तो कई तरह के उलझे हुए समीकरण सामने आये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद का नवसृजित नगर पंचायत चौक बाजार को हाल ही में नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है। नगर पंचायत बनने के बाद यहां पहली बार चेयरमैन का चुनाव हो रहा है। इस नये नगर पंचायत में लगभग सभी पार्टियों ने अपना-अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है, जिसके बाद यहां भी चुनाव प्रचार चरम पर है। निकाय चुनाव की लगातार कवरेज कर रही डाइनामाइट न्यूज़ टीम भी नगर पंचायत चौक बाजार का चुनावी हाल-चाल और सियासी समीकरण समझने के लिये क्षेत्र में पहुंची।
15 वार्ड और 18 हजार वोटर करेंगे फैसला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नगर पंचायत चौक में 15 वार्ड हैं। यहां लगभग 18 हजार वोटरों की संख्या है। यहाँ के लोग पहले ग्राम प्रधान चुनते थे और अब इस बार चेयरमैन चुनेंगे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज नगर पालिका चुनाव: सपा से मनाही के बाद श्रवण पटेल बसपा की शरण में, मिला टिकट
जनता ने खुलकर की मन की बात
डाइनामाइट न्यूज़ की टीम के साथ नगर पंचायत चौक के लोगों ने खूब बातचीत की और अपने मन की बात कह डाली। हमारी टीम जब चौक बाजार में स्थित एक भीड़भाड़ वाली चाय की दुकान पर गई। वहां बैठे कुछ लोगों ने बताया कि वे उनके सुख दुःख का सहारा बनने वाले प्रत्याशी को ही चेयरमैन चुनना पसंद करेंगे। यह बात अलग है कि चौक मुख्यमंत्री का गढ़ है।
सपा-भाजपा प्रत्याशियों पर जनता की राय
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नगर पालिका बोर्ड की बैठक में उजागर हुआ भ्रष्टाचार, 1 लाख 45 हजार ईंटों का कोई हिसाब नही, वी-मार्ट पर कसेगा शिकंजा
मौजूदा प्रत्याशियों को लेकर कुछ लोगों ने अपनी बात रखी और बीजेपी के लोकल नहीं होने पर सवाल खड़ा किया। उनका कहना था कि यदि यही प्रत्याशी चौक नगर का होता तो आज उनको इतना सोचने की जरुरत नहीं पड़ती। लेकिन दूसरी तरफ जनता का यह भी कहना है कि इस बारे हम मुख्यमंत्री के नाम पर वोट करेंगे, प्रत्याशी के नाम पर नहीं। सपा प्रत्याशी के नाम पर भी कुछ लोग हिचकिचाता नजर आये और वे खुलकर अपनी बात नहीं कह पाए।
सियासी समीकरणों में बड़ा उलझन
जनता को इस रूख को लेकर यहां के सियासी समीकरणों का आसानी से पता लग सकता है। अब सब तुछ जनता के हाथों में है और यह देखना बेहद दिलच्सप होगा कि आखिर चौक का चेयरमैन कौन चुना जाता है।