महराजगंज: हिरनईया नदी ने लिया विकराल रूप, सिसवा में 30 फीट तट टूटा, ग्रामीणों में भारी दहशत, देखिये VIDEO

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में सोमवार का हिरनईया नदी का लगभग 30 फीट तट अचानक टूट गया। नदी विकराल रूप लेकर सड़क के करीब और खेतों की तरफ बहने लगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: जनपद के सिसवा क्षेत्र से बहने वाली हिरनईया नदी का लगभग 30 फीट तट सोमवार को अचानक टूट गया। तट टूटने से विकराल नदी का पानी भयावह रूप के साथ नजदीकी सड़क और खेतों की तरफ बहने लगा। नदी के बहाव से कई खेतों में खड़ी फसल के जलमग्न होने की आशंका है। स्थानीय लोग भारी दहशत में देखे जा रहे हैं।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिसवा में ग्राम सभा गोपाल नारायणी शाखा का हिरनईया नदी का तट अचानक टूट गया। अचानक नदी के तेज बहाव से स्थानीय लोगों में भारी दहशत मच गई। तट आखिर कैसे ध्वस्त हुआ, इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है। सिंचाई विभाग समेत स्थानीय लोग टूटे तट की जैसे तैसे मरम्मत करने में जुटे हुए हैं। संबंधित विभाग ने इसमें किसी साजिश से भी इंकार नहीं किया है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: क्या है हट्ठी माता के मंदिर का रहस्य, क्यों लंबी लाइनों में लगे रहते हैं भक्त

नदी तट के टूटने की खबर से क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने मौके पर जानकारी सिंचाई विभाग को घटना की जानकारी दी। 
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में स्थानीय लोगों ने बाताया कि नदी का बहाव खेतों की तरफ हो गया है। तट टूटने और पानी के बहाव के कारण कई खेतों के जलमग्न होने की आशंका है। लोगों ने बताया कि इससे कई किसानों की धान की फसल बर्बाद होने की आशंका है। 

डाइनामाइट न्यूज़ ने जब इस संबंध में सिंचाई विभाग के एसडीओ जितेंद्र कुमार मल्य ने कहा कि तट टूटने की सूचना मिली है। विभाग इसे जल्द से जल्द ठीक करने के प्रयासों में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: जादूगर ने आंख पर पट्टी बांधकर किया ये अद्भुत काम, देख थमी सबकी सांसे










संबंधित समाचार