भारत-नेपाल बॉर्डर से Lockdown LIVE: यूपी में वीकेंड लॉकडाउन पर भारत-नेपाल सीमा से देखिये खास रिपोर्ट

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच वीकेंड लॉकडाउन पर महराजगंज के सोनौली स्थित भारत-नेपाल सीमा का ताजा हाल जानिये डाइनामाइट न्यूज की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में



सोनौली (महराजगंज): उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण यूपी सरकार ने बीती रात से राज्य में वीकेंड लाकडाउन लगा रखा है। यूपी में लाकडाउन के दौरान केवल जरूरी सेवाओं को संचालित करने की इजाजत दी गई। राज्य के भीतर तो लाकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। भारत-नेपाल सीमा पर लाकडाउन की स्थिति को जानने के लिये डाइनामाइट न्यूज टीम पहुंची महराजगंज में सोनौली बार्डर पहुंची और वहां का जायजा लिया।  

यह भी पढ़ें: Maharajganj लाकडाउन और पंचायत चुनाव के दोहरे प्रोटोकाल में फंसी पुलिस, जिम्मेदारी पड़ रही भारी 

डाइनामाइट न्यूज टीम ने पाया कि सोनौली बॉर्डर पर वीकेंड लॉकडाउन के दिन भारत-नेपाल सीमा से लगे सोनौली कस्बे में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़भाड़ पूरी तरह नियंत्रित में दिख रही है। हालांकि इक्के-दुक्के लोग जरूरी कामों और सामान लेने के लिये सड़क पर भी नजर आये।

यह भी पढ़ें: Lockdown LIVE डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे से देखिये महराजगंज जनपद मुख्यालय पर लाकडाउन का क्या है असर? 

पुलिस और सुरक्षा बलों ने भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। यहां सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी वाले लोग ही आ जा रहे है। सोनौली कस्बे में सारी दुकानें बंद है और केवल मेडिकल की दुकानें खुली हुई है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज पंचायत चुनाव LIVE: ड्यूटी पर आए वाहन चालकों का छलका दर्द, खाना-पीना पूछने वाला भी कोई नहीं

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने बॉर्डर की कवरेज कर हाल जाना और कुछ लोगों से बात भी की। यहां के लोगों ने बताया कि जो लोग नेपाल में काम करने वाले हैं, उन्हें लॉकडाउन की खबर दाकडाउन के बाद ऐसे लोग भी आज घरों पर ही है।

यह भी पढ़ें: यूपी के उत्सवों पर भी कोरोना का पहरा, अयोध्या में नहीं लगेगा रामनवमी मेला

स्थानीय लोगों ने बताया कि लाकडाउन की खबर मिलने के बाद ही उन्होंने जरूरी सामान जुटा लिया था ताकि लाकडाउन में किसी तरह की कार्रवाई से बचा जा सके।










संबंधित समाचार