महराजगंज: निजीकरण के फैसले के विरोध में बिजली कर्मियों का फूटा गुस्सा, धरना प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी
निजीकरण के विरोध में बिजली दफ्तर पर भारी संख्या में बिजली विभाग के कर्मचारी जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया साथ ही साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
महराजगंज: बिजली के निजीकरण के फैसले से नाराज कर्मचारियों का गुस्सा मानों सातवें आसमान पर जा पहुंचा। आज महराजगंज में बिजली दफ्तर पर भारी संख्या में बिजली विभाग के कर्मचारी जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया साथ ही साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांगो को मानने में देर की तो हम लोग बिजली कटौती कर के सड़क पर उतर जाएंगे और सरकार को अपनी मांगे मानने पर मजबूर कर देंगे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन के साथ जिला पंचायत सदस्यों का धरना जारी, जानिये क्या है पूरा मामला
इस धरने में संयोजक उपेंद्र चौरसिया, अध्यक्ष डीपी त्रिपाठी, दीपक सिंह, तुसार सिंह समेत तमाम लोगों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि जबतक हमारे मांगो को माना नही जाएगा तबतक हम लोग डटे रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: अतिक्रमण हटाने गए जेई के ऊपर हमला, सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने विरोध में किया धरना प्रदर्शन