महराजगंजः बकाएदारों पर बिजली विभाग की सख्ती, काटे कई लोगों को कनेक्शन

डीएन ब्यूरो

बिजली बिल बकाएदारों पर विभाग की ओर से सख्त रूख दिखाया गया। जिसमें 10 हजार से ज्यादा बिजली बिल बकाया होने की स्थिति में उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का अभियान में चलाया गया। इस अभियान के दौरान 20 लोगों के बिजली का कनेक्शन काटा गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

बिजली बिल की टीम
बिजली बिल की टीम


महराजगंजः बिजली बिल बकाएदारों पर विभाग की ओर से सख्त रूख दिखाया गया। जिसमें 10 हजार से ज्यादा बिजली बिल बकाया होने की स्थिति में उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का अभियान में चलाया गया। बुधवार को अभियान चलाकर सिसवा नगर के विभिन्न वार्डों में बकाएदारों का बिजली विभाग द्वारा अभियान में 20 कनेक्शन काट दिए गए। साथ ही 6 पुराने मीटर बदलकर उपभोक्ताओं के घरों में नया मीटर लगाया गया।

यह भी पढ़ेंः फरेन्दा रेलवे अधिकारियों ने हटवाए अवैध कब्जे, दुकानदारों में मची अफरा-तफरी 

बिजली विभाग के एसडीओ अरूण यादव के निर्देश पर बकाएदारों के खिलाफ सख्त रूख दिखाया गया। जिसमें नगर के इस्टेट चौहारा,मज्जिजिया टोला, जैनी छपरा वार्डों में  कनेक्शन काटने के लिए  विभागीय टीमें सक्रिय रहीं। बिजली कनेक्शन काटने के बाद चार लाख 25 रुपए बकाया बिल भी उपभोक्ताओं ने जमा कराया। एसडीओ अरूण यादव  ने बताया कि 10 हजार से ज्यादा बिजली बिल बकाया होने पर उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर, बिजली विभाग के कर्मचारी ने शुरू किया जर्जर तार को बदलने का काम

यह भी पढ़ेंः जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, एक गंभीर घायल 

अभियान के दौरान जांच करते हुए टीम के लोग

कनेक्शन काटने के बाद अगर कोई उपभोक्ता बिना बिल जमा कराए या विभागीय अनुमति के कनेक्शन जोड़कर बिजली का उपभोग करता पाया जाएगा तो उपभोक्ता के साथ संबंधित बिजली विभाग के कर्मचारी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। शुक्रवार को चलाए गए अभियान में सिसवा कस्बे के इस्टेट चौराहा व मज्जिजिया टोला और जैनी छपरा में कनेक्शन काटे गए। 

यह भी पढ़ेंः सफाईकर्मी विनोद पटेल हत्याकांड- बेवफा पत्नी का बेखौफ सच, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन, लोगों में मची खलबली

इस दौरान एसडीओ अरूण यादव के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम में अधिशासी अभियंता मीटर परिक्षण , उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता सहित विद्युतकर्मी मौजूद रहे। इधर अवर अभियंता तुषार सिंह ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं पर अधिक बिजली बिल बकाया है उसे चिह्ति किया गया है।










संबंधित समाचार