Uttar Padesh: जानलेवा बनी बढ़ती ठंड, कड़ाके की सर्दी ने ली एक महिला की जान

डीएन ब्यूरो

तापमान में गिरावट के साथ ठंड लगातार जानलेवा होती जा रही है। लगातार गिरते तापमान से राहत पाने के लिए गर्म कपड़े भी नाकाम साबित हो रहे हैं। ठंड के कहर से एक महिला की मौत हो गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


महराजगंजः मौसम का मिजाज दोपहर में भले ही अच्छा रहे लेकिन भोर और रात में हो रही भीषण गलन लोगों के लिए जानलेवा बनी हुई है। बह रही सर्द हवाएं लोगों ने नश्तर की तरह चुभती हैं। इसी भीषण ठंड में सिसवा कस्बे के मिसकारी मोहल्ला में दिहाड़ी पर मजदूरी करनी वाली एक महिला ठंड की मार सह नहीं पाई और गुरुवार की सुबह गोरखपुर मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के आरोप में आरोपी गिरफ्तार

मृतक का परिवार

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा कस्बे के मिसकारी मुहल्ला निवासी समसुदोहा अपनी 35 वर्षीय नजमा के साथ दिहाड़ी पर मजदूरी कर अपने परिवार और बच्चों का पालन पोषण करता था। पिछले एक सप्ताह पहले मजदूरी के बीच नजमा को ठंड लग गई। जिसे निजी अस्पताल में उपचार कराने के बाद तबियत में सुधार नहीं हुआ तो समसुदोहा नजमा को इलाज कराने के लिए मायके ले गया।

यह भी पढ़ें: Uttar Prdesh: चलती ऑटो पर गिरा पेड़, कई घायल 

जहां डाक्टरों ने  मेडिकल कालेज के लिए नजमा को रेफर कर दिया गया। जहां मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान गुरुवार की भोर नजमा की मौत हो गई। मृतक के दो लड़के और तीन लड़कियां है जिनमें एक शादी करने की योग्य हो चुकी है। वहीं मोहल्ले वालों का कहना है कि समसुदोहा की आर्थिक हालत बहुत ही खराब थी। पति पत्नी ही दहाड़ी मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण कर बच्चों का लालन-पोषण करते थें।










संबंधित समाचार