महराजगंजः ट्रैक्टर हादसे में चालक की हालत बिगड़ी, भीड़ की पिटाई में हुआ था घायल, जानें ताजा अपडेट
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज क्षेत्र के महुलानी ग्रामसभा के वलीबक्शपुर गांव में ट्रैक्टर ट्राली से दबने से महिला की मौत व दो बच्चियां जख्मी हुई थी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: थाना क्षेत्र अंतर्गत मामी चौराहा से मिश्रौलियां जाने वाले मार्ग पर महुलानी ग्रमसभा के वलीबक्शपुर गांव के पास बीती रविवार की दोपहर अपने घर के दरवाजे पर बैठी अमरावती (55 वर्ष) की अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी, जबकि दो युवतियां घायल हो गईं थीं।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: तो इस कारण महराजगंज पुलिस ने दी थी गरीबों को थाने में थर्ड डिग्री?
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस घटना में ट्रैक्टर चालक प्रदीप यादव निवासी ग्राम सभा बंजरहा सोनबरसा टोला हरनामपुर को लोगों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल ड्राइवर जीवन और मौत से जूझ रहा है।
यह भी पढ़ें |
उठे सवाल: कहां है बृजमनगंज थाने का CCTV कैमरा? कब होगी थानेदार पर कार्यवाही?
ड्राइवर प्रदीप के पिता रामकरन यादव का कहना है कि प्रदीप कल रात से कोमा में है और अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है। थाना अध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी का कहना है कि ड्राइवर की हालत गंभीर है। परिजनों ने तहरीर दी है। इश मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। दोनों गांव में भारी पुलिस बल लगा दी गई है, जिससे कोई अप्रिय घटना न घट सके।