महराजगंज: डीएम के तेवरों से मचा हड़कंप, क्रीडाधिकारी सस्पेंड, कान पकड़कर मांगी माफी
महराजगंज में नये डीएम अमरनाथ उपाध्याय से कान पकड़कर माफी मांगनी भी जिले के क्रीडा अधिकारी के काम न आ सकी। रिजल्ट मिला सस्पेंशन के रुप में। एक्सक्लूसिव खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर..
महराजगंज: जिले के भ्रष्ट अफसरों में इन दिनों डीएम अमरनाथ उपाध्याय का कहर बरप रहा है। एक महीने से ऊपर जिले में जिलाधिकारी को आये हुए हो गये हैं लेकिन मनमौजी जिला क्रीडा अधिकारी राजकुमार सिंह ने आज तक डीएम से मिलने तक की जहमत नही उठायी। इस बीच लगातार खेल विभाग का काम-काज प्रभावित होता रहा। जब क्रीडा अधिकारी के गैर मौजूदगी की जांच एडीएम से करायी गयी तो दफ्तर मे ताला लटका और साहब का मोबाइल स्विच आफ मिला फिर क्या था.. डीएम का पारा सातवें आसमान पर औऱ नतीजा लापरवाह अफसर का निलंबन।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: सदर के नवागत तहसीलदार का डाइनामाइट न्यूज़ पर विशेष इंटरव्यू
यह भी पढ़ें |
महराजगंज के डीएम डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE: बाढ़ के कारण 5 दिन के लिए जिले के सभी स्कूल-कालेज बंद
यह भी पढ़ें: महराजगंज के नवागत एडीएम का डाइनामाइट न्यूज़ पर विशेष इंटरव्यू
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव, डीएम और एसपी मौके पर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जब यह खबर राजकुमार के हाथ लगी तो फिर दौड़ पड़े कलेक्ट्रेट में। कलेक्टर के सामने कान पकड़कर माफी मांगने लगे लेकिन उनका यह ड्रामा भी इनका सस्पेंशन नही बचा सका। गौरतलब है कि ये पिछले दो साल से जिले में जमे हुए हैं और इनकी जबरदस्त शिकायतें सामने आ रही थीं।