महराजगंज: महिला दरोगा से उलझना पड़ा महंगा, सभासद पहुंचा जेल
सदर कोतवाली के चिउरहा इलाके में कांशीराम आवास के पास गाड़ी चेकिंग के दौरान महिला दरोगा अलका वर्मा से उलझने वाले वार्ड नंबर 13 के सभासद को उठाकर कोतवाली पुलिस ने लॉकअप में डाल दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर:
महराजगंज: कोतवाली की सब-इंस्पेक्टर अलका वर्मा चिउरहां में मोटरसाइकिल चेकिंग कर रही थीं तभी उधर से गाड़ी लेकर वार्ड नंबर 13, पटेल नगर के सभासद ईश्वर दास पटेल निकले। रोकने पर उनकी बहस महिला दरोगा से हो गयी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पुलिस चौकी के पास से बाइक चुरा कर भागे चोर, कैमरे में कैद हुई घटना
आरोप है कि वे नियमों का पालन करते हुए गाड़ी नहीं चला रहे थे पुलिस ने पहले उन्हें समझाया लेकिन वह नहीं माने फिर पुलिस ने उठाकर उन्हें जेल में डाल दिया। इस बीच नगरपालिका के कई लोग कोतवाली पुलिस को दबाव में लेकर सभासद को छुड़ाने का प्रयास करने लगे लेकिन वे सफल नहीं हो सके।
यह भी पढ़ें |
महाराजगंज: डांसर के हत्यारोप के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी, भेजा जेल