महराजगंज: नामांकन के तीसरे दिन दिखा प्रत्याशियों में उत्साह
महराजगंज जिले में नगर निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन सोमवार को प्रत्याशियों द्वारा पर्चे खरीदने और नामांकन करने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
महराजगंज: नगर निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन प्रत्याशियों द्वारा पर्चे खरीदने और नामांकन करने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस दौरान नामांकन कक्ष के आसपास सुरक्षा व्यवस्था काफी तगड़ी रही।
यह भी पढ़ें: सपा से मनाही के बाद श्रवण पटेल बसपा की शरण में, मिला टिकट
जिले में नगर पालिका की दो और नगर पंचायत की पांच सीटों पर अध्यक्ष पद के लिये ही कुल 38 प्रत्याशियों ने पर्चा ख़रीदा।
सदर सीट पर बहुजन समाज पार्टी से श्रवण पटेल ने 2 सेट पर्चा खरीदा।
1. घुघुली से अध्यक्ष के 4, सभासद के 62
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: महाराजगंज निकाय चुनाव, वार्ड की दुर्दशा ने खोली नेताओं के वादों की पोल
2. सदर से अध्यक्ष के 2, सभासद के 79,
3. नौतनवा अध्यक्ष के 4, सभासद के 23,
4. सोनौली अध्यक्ष के 11, सभासद के 29
5. निचलौल अध्यक्ष के 8, सभासद के 51
6. सिसवा बाजार अध्यक्ष के 7, सभासद के 73
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: महाराजगंज निकाय चुनाव, जीत के बाद अपने विकास में जुट जाते हैं नेता
7. फरेन्दा से अध्यक्ष 2, और सभासद के 31 पर्चे खरीदे गये।
जिले भर में सभासद के 45 प्रत्याशियों ने नामाकंन किये। सदर में 3, नौतनवा में 7, निचलौल में 1, सिसवा में 23 और फरेन्दा में कुल 11 सभासद के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये।
(डाइनामाइट न्यूज़ पर आपको महराजगंज नगर पालिका चुनाव से जुड़ी हर एक खबर सबसे पहले मिलेगी। नि:शुल्क मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए 9999 450 888 पर मिस्ड काल करें)