बिग ब्रेकिंग: जिले की पाँच विधानसभाओं में सबसे अधिक रिकार्डतोड़ वोटिंग सिसवा विधानसभा में, अब तक के सारे रिकार्ड टूटे, 65.47% मतदान

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद की पाँच सीटों पर कल सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में कुल 62.34 प्रतिशत मतदान हुआ। जनपद में महिला मतदाताओं ने वोटिंग प्रतिशत में पुरूषों को पछाड़ दिया और जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सिसवा की जागरूक जनता वोटिंग में सबसे आगे रहे और यहाँ रिकार्ड मतदान दर्ज किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें जिले की सभी सीटों पर हुए मतदान का पूरा विवरण

ठूठीबारी का मतदान केंद्र
ठूठीबारी का मतदान केंद्र


महराजगंज: जनपद की पाँच सीटों पर कल 4 फरवरी को सम्पन्न विधानसभा चुनाव में कुल 62.34 प्रतिशत मतदान हुआ। जनपद में महिला मतदाताओं ने वोटिंग प्रतिशत में पुरूषों को पछाड़ दिया और जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  सिसवा की जागरूक जनता वोटिंग में सबसे आगे रहे और यहाँ रिकार्ड मतदान दर्ज किया गया। सिसवा में 65.47 फीसदी मतदान के साथ वोटिंग में सबसे उपर रहा|   

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन में फरेन्दा में पुरूष मतदाता 185573, महिला मतदाता 165356 व अन्य श्रेणी (ट्रांसजेंडर/थर्ड जेंडर) मतदाता 35  थे। कुल 350964 मतदाताओ में से 99087 पुरुष मतदाताओं, महिला 111747 महिला मतदाताओं तथा 02 अन्य श्रेणी के मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जो 60.07 प्रतिशत रहा। 

इसी प्रकार नौतनवा में पुरूष मतदाता 193683, महिला मतदाता 172522 व 14 अन्य श्रेणी के मतदाता थे। कुल 366219 मतदाताओ में से 107038 पुरुषों ने, 117277 महिलाओं ने तथा 01 अन्य श्रेणी के मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया । कुल 366219 मतदाताओं में 224316 यानि 62.25 प्रतिशत ने अपने मत का प्रयोग किया।
 

सिसवा में एक मतदान केन्द्र के बाहर लगी वोटरों की लंबी लाइन, हुआ भारी मतदान

विधानसभा सिसवा में कुल 389066 मतदाताओं में पुरुष  205933, महिला 183120 अदर 13 अन्य श्रेणी के मतदाता थे। जिसमें 120193 पुरुषों व 134540 महिलाओं ने मिलकर कुल 254733 मतों का प्रयोग किया, जो कुल मतदाताओं का 65.47 है।

 विधान सभा महराजगंज सदर में पुरुष मतदाता 217052 , महिला मतदाता 196246 और अन्य श्रेणी के 24 मतदाता यानी कुल 413322 मतदाता थे, जिनमें 122843 पुरुषों और 139021 महिलाओं ने कुल 261864 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया जो कुल मत का 63.36 प्रतिशत रहा। 

इसी प्रकार पनियरा विधान सभा में पुरुष मतदाता 223820, महिला मतदाता 198709 और अन्य श्रेणी के 07 कुल 422536 मतदाता थे। जिसमें से 118113 पुरुषों व  140918 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया, कुल 422536 मतदाताओं में 259031 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया जो 61.30 प्रतिशत रहा। 

 जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रकार जनपद के सभी विधानसभाओ के 1942107 मतदाताओं में से कुल 1210780 मतदाताओं ने अपने मतो का प्रयोग किया। इस प्रकार जनपद के 62.34 प्रतिशत मतदाताओं  द्वारा मतदान किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में महिला मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर मतदान किया। इसका परिणाम रहा कि 55.29 पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं ने 70.26 प्रतिशत मतदान किया जो अत्यंत सराहनीय है।










संबंधित समाचार