Covid-19 in UP: यूपी सरकार के मंत्री की कोरोना से मौत, यूपी में कोविड-19 से अब तक 5 MLA का निधन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन हो गया है। उनके निधन के साथ ही राज्य में अब तक पांच विधायकों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

यूपी के बाढ़ नियंत्रण एवं राजस्व राज्य मंत्री थे विजय  (फाइल फोटो)
यूपी के बाढ़ नियंत्रण एवं राजस्व राज्य मंत्री थे विजय (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में बाढ़ नियंत्रण एवं राजस्व राज्य मंत्री और बीजेपी विधायक विजय कश्यप की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है। विजय कश्यप मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा सीट से विधायक थे। यूपी में कोरोना संक्रमण के कारण विजय कश्यप समेत अब तक कुल पांच विधायकों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कई अधिकारी और पूर्व मंत्री भी कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं।

यूपी सरकरा में मंत्री विजय कश्यप (52) गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

विजय कश्यप के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने गहरा दुख जताया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- "भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे जमीन से जुड़े नेता थे और सदा जनहित के कार्यों में समर्पित रहे। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति!"

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा- उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री विजय कश्यप के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। प्रदेश के विकास और जन सामान्य से जुड़े मुद्दों पर वे बहुत तन्मयता से काम कारते थे। उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। ओम् शांति! 










संबंधित समाचार