Uttar Pradesh: लखीमपुर में पुलिस उत्पीड़न से परेशान युवक ने कोतवाली में खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

डीएन ब्यूरो

लखीमपुर खीरी के गौरीफंटा कोतवाली क्षेत्र में कथित तौर पर पुलिस उत्पीड़न और अवैध वसूली से तंग आकर एक युवा टैक्सी ड्राइवर ने कोतवाली में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

टैक्सी चालक ने कोतवाली परिसर में खुद पर लगाई आग
टैक्सी चालक ने कोतवाली परिसर में खुद पर लगाई आग


लखनऊ: लखीमपुर खीरी के गौरीफंटा कोतवाली क्षेत्र में कथित तौर पर पुलिस उत्पीड़न और अवैध वसूली से तंग आकर एक युवा टैक्सी ड्राइवर ने कोतवाली परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बुधवार की देर शाम आत्मदाह के प्रयास में युवक बुरी तरह झुलग गया। उसे गंभीर हालत में यहां से पलिया सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक लखीमपुर में पलिया के कृष्णानगर पटिहन निवासी शिवम गुप्ता बनगवां से गौरीफंटा-पलिया तक मैजिक (टैक्सी) चलाता है। उसने पुलिस पर उसका उत्पीड़न करने और उसे परेशान करने का आरोप लगाया है। टैक्सी ड्राइवर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पुलिस वालों पर कई तरह के आरोप लगा रहा है। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: दहेज उत्पीड़न से परेशान महिला ने किया आत्मदाह

शिवम गुप्ता का आरोप है कि पुलिस उससे 2500 रुपये महीना ले रही थी और उसके बाद भी लगातार परेशान कर रही थी। पुलिस बार्डर के कुछ चर्चित दलालों के कहने पर उसकी टैक्सी को नही चलने दे रही थी। बुधवार को कोतवाल अश्रवनी कुमार ने शिवम को बातचीत करने के लिए थाने पर बुलाया था। शिवम जब शाम को थाने पर पहुंचा तो पुलिस ने उससे कहा कि तुम्हारी टैक्सी तभी चल पाएगी जब तुम पुलिस को हर माह 3000 रुपये और तथाकथित दलालों को 30 फीसद शेयर दोगे।

जिसके बाद पुलिस उत्पीड़न से क्षुब्ध एक टैक्सी चालक ने बुधवार की देर शाम कोतवाली परिसर में अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और आत्मदाह का प्रयास किया। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: महिला ने 8 साल की बच्ची के साथ सीएम ऑफिस के सामने किया आत्मदाह का प्रयास










संबंधित समाचार