UP: लखनऊ में आईएएस पति के खिलाफ थाने पहुंची महिला IAS अफसर, दर्ज कराई रिपोर्ट, जानिये क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला आईएएस अफसर ने अपने आईएएस पति के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने आईएएस पति पर कई गंभीर आरोप भी लगाये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यू़ज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: एक आईएएस दंपति की आपसी तकरार का मामला आखिरकार पुलिस के पास पहुंच गया है। एक महिला आईएएस ने अपने आईएएस पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने अपने आईएएस पति पर शारीरिक अक्षमता, के अलावा मारपीट करने और लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला आईएएस की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।
महिला आईएएस की ओर से कोतवाली थाने में अपने आईएएस पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गई है। महिला की शिकायत के मुताबिक, उन दोनों की शादी 5 मई 1990 को हुई। महिला का कहना है कि हनीमून के दौरान उन्हें पता चला कि उनका पति शारीरिक रूप से अक्षम है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: आईएएस की पत्नी पर मारपीट और धमकी का आरोप, केस दर्ज
महिला आईएएस द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि पति की शारीरिक कमजोरी के कारण उनका परिवार कभी पूरा नहीं हो सका। महिला का कहना है कि उनका पति हमेशा ही किसी दूसरी महिला के पास चले जाना की धमकी देते रहते थे और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते हैं।
महिला आईएएस का आरोप है कि कुछ माह पहले वह और उनकी मां कोरोना संक्रमित हो गई थीं, जिस कारण हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस बीच उनके पति ने उनके बैंक खाते से 19.50 लाख रुपये का गबन किया। इसके साथ ही पति ने डाक्टर को दिखाए बिना उन्हें गलत दवाइयां देने की कोशिश की। महिला आईएएस की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में पुलिस की दबंगई, पहले पीटा फिर पीड़ित पर ही दर्ज की रिपोर्ट