नाराज अखिलेश यादव धरने पर बैठे, पुलिस ने नहीं जाने दिया पैदल विधानसभा, सख्त पुलिसिया नाकेबंदी

डीएन संवाददाता

यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सपा कार्यकर्ताओं संग अखिलेश यादव का सड़क पर धरना
सपा कार्यकर्ताओं संग अखिलेश यादव का सड़क पर धरना


लखनऊ: यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी ने विधानसभा तक पैदल मार्च का ऐलान किया। पैदल मार्च निकाल रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मार्च निकालने से रोक दिया, जिसके बाद नाराज अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गये हैं। इस मौके पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कई हमले भी बोले।

प्रशासन द्वारा रोके जाने के बाद अखिलेश यादव सपा कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय के लिए रवाना हो गये हैं।

धरने पर बैठे अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में यूपी की सत्ताधारी भाजपा सरकार पर जमकर हमले भी बोले। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार विपक्ष समेत राज्य के नौजवानों, किसानों, गरीबों और दलितों की आवाज को दबाना चाहती है। 

यह भी पढ़ें: पुलिस की सख्त घेराबंदी के बावजूद अखिलेश यादव उतरे सड़कों पर, विधायकों संग किया विधानसभा के लिए कूच

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे विधायक सदन तक पैदल जाना चाहते थे। सरकार से सदन में सवाल पूछना चाहते थे लेकिन सरकार ने हमें रोक दिया।

उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण आम आदमी परेशान है। बड़े पैमाने पर बेरोजगार बढ़ी है। कोई विभाग नहीं बचा, जिसे सरकार बेच न रही हो।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि नौजवान नौकरियों के लिए तरस रहा है, जिन्होंने रोजगार की मांग की, उन्हें जेल में डाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने आजम खां से की मुलाकात, मेदांता जाकर पिता मुलायम सिंह यादव का भी जाना हाल

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायक जब पैदल मार्च करना चाहते हैं तो सरकार द्वारा रोक दिया गया है। सरकार को जनता को जवाब देना पड़ेगा।










संबंधित समाचार