लखनऊ: इंदिरा और जवाहर भवन में स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां

डीएन संवाददाता

यूपी की राजधानी लखनऊ में इंदिरा और जवाहर भवन में स्वच्छता अभियान की हकीकत जानने जब डाइनामाइट न्यूज की टीम पंहुची, तो जगह-जगह गंदगी और जलभराव जैसी कई समस्याएं देखने को मिली..



लखनऊ: पीएम मोदी पूरें देश में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं, लेकिन वंही दूसरी ओर देश के सबसे बड़े राज्य यूपी की राजधानी लखनऊ में अफसर स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाने में जुटे हैं। लखनऊ के अशोक मार्ग स्थित इंदिरा भवन और जवाहर भवन चौथे मंजिल पर स्थित कर्मचारियों के लिये बनी कैंटीन में इतनी गंदगी है की एक स्वस्थ इंसान भी वहां जाकर बीमार हो जाए। वहीं मलेरिया रोग उन्मूलन विभाग के दफ्तर में दीवारों पर जगह-जगह पान मसाले के रंगीन धब्बे स्वच्छता अभियान की हकीकत बयां कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊः मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सुलझे ये 17 मसले, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की अध्यक्षता 

 

 

इंदिरा भवन में भी खुलें में बिजली के तार बिखरे हुए पड़े हैं, बेसिन टूटी हुई और पूरी तरह चोक हो चुकी नालिंया 'स्वच्छ भारत' अभियान की उम्मीदों को मुंह चिढा रही हैं। इस बारे में यूपी के दूसरे जिलो से आये लोगों से जब डाइनामाइट न्यूज की टीम ने बात की तब उन्होनें दोनों बिल्डिंगो में फैली गंदगी पर अपनी नाराजगी जताई और कहा की गंदगी फैलाने के लिये जिम्मेदार अफसरों पर कार्यवाही होनी चाहिये।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: योगी सरकार ने प्रदेश के गन्ना किसानों को दी बड़ी सौगात

 

सबसे बड़ा सवाल यह है कि इंदिरा भवन और जवाहर भवन में पंचायती राज, शिक्षा, स्वास्थ चकबंदी, पुलिस विभाग समेत दूसरे कई विभागों के दफ्तर हैं। जहां हजारों की तादात में कर्मचारी तैनात है। वहां पर यदि स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। तब दूसरे जिलों में साफ सफाई का आलम क्या होगा।
 










संबंधित समाचार