लखनऊ: युवती से छेड़खानी के बाद दबंगों ने पुलिस चौकी में किया जबरदस्त हंगामा

डीएन ब्यूरो

राजधानी लखनऊ के नाका इलाके में उस वक्त बवाल की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब दो युवकों ने लड़की के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की और लड़की के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट शुरू की। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..



लखनऊ: नाका थाना क्षेत्र में छेड़खानी का विरोध करने पर दो दबंग युवकों ने युवती के साथ जमकर मारपीट की। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दबंगों को जब चौकी ले गयी तो दबंग चौकी में पुलिस कर्मियों के साथ भी मारपीट पर उतारू हो गये, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की जमकर धुनाई की। दबंगों के फोन करने पर देखते ही देखते बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और व्यापारी चौकी के बाहर इकट्ठा हुए और वहां जमकर हंगामा काटा।

 

यह भी पढ़ें: यूपी में बिना टेस्ट के मिलेगा शस्त्र, हर्ष फायरिंग करने पर लाइसेंस होगा निरस्त

चौकी पर बवाल की सूचना मिलते ही एसपी पश्चिम और सीओ समेत कई थानो की फोर्स मौके पर पहुंच गई और काफ़ी मशक्कत के बाद  स्थिति को काबू में किया।

मामलें की जांच के बाद कारवाई का आश्वासन

दरअसल पूरा मामला नाका थाना क्षेत्र के दुगांवा चौकी है। जहां एक युवती अपने पुरुष मित्र के साथ दो पहिया वाहन से अचानक रुकी और काफ़ी देर से पीछा कर रहें दो शोहदों से भिड़ गई। चौकी के सामने ही युवक, युवती के साथ मारपीट करने लगे। देखते ही देखते बवाल बढ़ गया। चौकी इंचार्ज और एक सिपाही युवती को बचाने के लिए जैसे ही आगे बढ़ते हैं, वैसे ही एक शोहदे ने युवती को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मौजूद पुलिस शोहदों को पुलिस चौकी ले गयी, जहां शोहदे खुद को व्यापारी बताते हुए पुलिस कर्मियों से भिड़ गये।
देखते ही देखते सैकड़ों व्यापारी चौकी को घेर कर पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर देतें हैं। जिसमें एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी गई। व्यापारी और स्थानीय लोग महिला पर चेन स्नैचिंग का आरोप लगाकर चौकी के बाहर हंगामा शुरू कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: सरकार से नाराज कर्मचारियों ने किया यूपी विधान सभा का जोरदार घेराव, उग्र प्रदर्शन और जाम

युवती ने लगाया छेड़खानी का आरोप

वहीं युवती का कहना है कि आरोपी युवक काफ़ी देर से इनका पीछा कर छिटकशी कर रहें थें। इसलिए उन्होंने चौकी के पास गाड़ी रोकी। जिसके बाद युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। उनको मारा और पुलिस कर्मियों पर भी हाथ उठा दिया। मामले पर एसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया विवाद कि सूचना पर चौकी प्रभारी और कॉन्स्टेबल पहुंचे। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहें थें। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। 










संबंधित समाचार