लखनऊ: केन्द्र सरकार पर हमला करना सपा सांसद नरेश अग्रवाल को पड़ा भारी, मचा हंगामा
राजधानी के हजरतगंज में आयोजित वैश्य सम्मेलन के दौरान सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए, लेकिन उनके ये हमले उन पर ही भारी पड़ गये, जिसके बाद वहां हंगामे की स्थिति पैदा हो गई।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में आयोजित वैश्य सम्मेलन में उस समय हंगामे की स्थिति पैदा हो गई, जब सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए। केन्द्र सरकार पर तीखे हमले करना उलटे उन पर ही भारी पड़ गया, उनके बयान पर सम्मेलन में मौजूद लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को लिखा पत्र, जानिये पूरा मामला
सम्मेलन में सपा सांसद नरेश अग्रवाल प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की जमकर आलोचना कर रहे थे। मगर उनके द्वारा केंद्र की आलोचना करते समय वहां मौजूद लोगों ने उनका ही विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने पीएम मोदी के लिए भी कुछ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया, जिसका लोगों ने जमकर विरोध किया। विरोध होने पर सपा सांसद ने मीडिया पर गुस्सा उतारना चाहा और मौजूद पत्रकारों को बाहर करने का भी फरमान सुना डाला।