लखनऊ: यूपी उपचुनाव के लिए BJP ने की संगठन बैठक, बनाई जीत की रणनीति

डीएन ब्यूरो

उपचुनावों को लेकर राजनीतिक दल अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें शुरू कर चुके हैं। आज प्रदेश के तमाम भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने बैठक कर उपचुनाव में जीत को लेकर रणनीति बनाई। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..



लखनऊ: यूपी में उपचुनावों को लेकर भाजपा जुट चुकी है। इसी क्रम में आज भाजपा के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सबसे पहले भाजपा के लखनऊ मुख्‍यालय पर यूपी विधानसभा उपचुनाव और संगठनात्‍मक चुनावों को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश महामंत्री विद्या सागर सोनकर सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

 

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

शनिवार को यूपी उपचुनावों पर फोकस्‍ड बैठक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार लखनऊ में आयोज‍ित की गई। जिसमें प्रदेश के तमाम जिलों से आए अध्‍यक्ष समेत तमाम नेताओं ने भाग लिया। साथ ही लोगों को उपचुनावों की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में मौजूद केंद्रीय चुनाव प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्रदेव सिंह, सुनील बंसल भी पहुंचे। जिन्‍होंने आपस उपचुनाव को लेकर विचारमंथन किया। 

 

इसी क्रम में भाजपा एमएलसी विद्यासोनकर ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर शुरू किए गए सदस्‍यता अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि 60 लाख सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य रखा गया था। जिसमें से अब तक तकरीबन 53 लाख सदस्‍य बनाए जा चुके हैं। 










संबंधित समाचार