यूपी पंचायत चुनाव: रंजिश को लेकर नवनिर्वाचित प्रधान व समर्थकों पर जानलेवा हमला, 5 घायल, भारी फोर्स तैनात

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के परिणाम के बाद रंजिश की भी खबरें आ रही है। रायबरेली में नवनिर्वाचित प्रधान व समर्थकों पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें पांच लोग बुरी तरह घायल हो गये। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गांव में तनाव के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात (फाइल फोटो)
गांव में तनाव के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद सामने आ रहे चुनावी परिणामों के साथ रंजिश में मारपीट, हिंसा और तनाव की खबरें भी सामने आ रही है। अब नई घटना रायबरेली के शिवगढ़ कोटवा की है, जहां चुनावी रंजिश को लेकर नवनिर्वाचित प्रधान व समर्थकों पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में पांच लोग घायल हो गये। मारपीट के बाद गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को रायबरेली के शिवगढ़ कोटवा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ललिता यादव पत्नी अनिल यादव अपने समर्थकों के साथ चुनाव जीतने के बाद भैसेस्वर मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर लौट रहे थे। तभी नवनिर्वाचित प्रधान व समर्थकों पर पूर्व प्रधान विनोद सिंह, उनके भाई और समर्थकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

इस हमले में नवनिर्वाचित प्रधान की तरफ से पांच लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर है। घायलों में रामचंद्र यादव ,जसविंदर यादव,  आशीष यादव, राममिलन, धर्मेंद्र शामिल हैं। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। रामचंद्र यादव की हालत गंभीर देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मारपीट और तनाव के बाद गांव में माहौल बिगड़ता देख तीन थाने की फोर्स तैनात है। इंचार्ज थाना प्रभारी राम कृपाल सिंह ने बताया कि गांव में अब सब सामान्य है। वहीं पूर्व प्रधान विनोद सिंह का कहना है कि उनकी तरफ से भी कई लोग घायल हुए हैं। गांव में तीन थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। 










संबंधित समाचार