UP Panchayat Election: यूपी पंचायत चुनाव में हिंसा और रंजिश, वाराणसी में प्रधान पद प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव से ठीक पहले हिंसा की वारदातें सामने आ रही है। गोरखपुर में गत दिनों हुए मर्डर के बाद अब वाराणसी में प्रधान पद के प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाश फरार
हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाश फरार


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रियाएं चरम पर है। चार चरणों में होने वाले मतदान के लिये चल रही नामांकन प्रक्रिया के बीच चुनाव में रंजिश और हिंसा के मामले सामने आ रहे है। गत दिनों गोरखपुर में पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी की हत्या के बाद वाराणसी में ऐसा ही मामला सामने आया है। वाराणसी के बड़ागांव क्षेत्र के इंदरपुर गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। माना जा रहा है कि चुनावी रंजिश और जमीनी विवाद को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाश फरार हैं।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में भाजपा नेता की हत्या, पंचायत चुनाव के लिये पर्चा दाखिल करने से पहले मारी गोली 

जानकारी के मुताबिक वाराणसी के इंदरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय विजेंद्र यादव उर्फ पप्पू पहले भी गांव के प्रधान रह चुके। पूर्व प्रधान विजेंद्र यादव इस बार फिर पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे थे लेकिन चुनावी रंजिश के चलते बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। विजेंद्र की हत्या से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: UP Panchayat Election उन्नाव रेप कांड के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को भाजपा से टिकट 

प्रधान पद के प्रत्याशी विजेंद्र यादव को तब गोली मारी गई, जब वे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे हैं। सैरा गांव के पास घात लगाए बदमाशों ने उनको ताबड़तोड़ फायरिंग की मौके से फरार हो गये। गोली लगने से बुरी तरह घायल विजेंद्र को तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया लेकिन वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस मामले को चुनावी रंजिश और जमीनी विवाद से जोड़कर तफ्तीश में जुट गई है। फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिये पुलिस टीमें दबिश देने में लगी हुई है। पुलिस द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 










संबंधित समाचार