यूपी पंचायत चुनाव में खूनी रंजिश, अंबेडकरनगर में वोट देने से मना करने पर युवक की सरेआम हत्या

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में कहने को पंचायत चुनाव खत्म हो गये हों लेकिन चुनावी रंजिश को लेकर हिंसा का दौर जारी है। अंबेडकरनगर में एक उम्मीदवार को वोट देने से मना करने पर एक युवक की हत्या कर दी गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गांव में तनाव के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात (फाइल फोटो)
गांव में तनाव के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिसत्रीय पंचायत चुनाव भले खत्म हो गये हों लेकिन चुनावों में वोट को लेकर उपजी रंजिश का खेल जारी है। अब तक चुनावी रंजिश को लेकर राज्य में कई वारदात सामने आ चुकी है। इसी चुनावी रंजिश के चलते अंबेडकरनगर में कुछ दबंगों द्वारा एक युवक की सरेआम हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक ने एक उम्मीदवार को वोट देने से मना कर दिया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक चुनाव में खूनी रंजिश की यह घटना अंबेडकरनगर के मालीपुर थाना क्षेत्र के ताराखुर्द गांव में सामने आयी। इस गांव में नामांकन के बाद प्रधान पद के उम्मीदवार की मौत हो गई थी, जिसके बाद तत्कालीन वोटिंग यहां स्थगित कर दी गई। घोषित कार्यक्रम के अनुसार कल रविवार को यहां चुनाव के लिये वोटिंग थी। 

जानकारी के मुताबिक वोटिंग से ठीक पहले शनिवार शाम को प्रधान पद के दावेदार नरेंद्र देव वर्मा का गुर्गा धुरंधर निषाद उसमापुर मजरे के पुन्नम निषाद के घर गया। धुरंधर निषाद ने पुन्नम को नरेंद्र देव के पक्ष में वोट करने की बात कही लेकिन पुन्नम ने इससे इनकार कर दिया। वोट देने से इनकार करने पर धुरंधर ने पुन्नम को हत्या की धमकी दी और उस वक्त वहां से चला गया।

जानकारी के मुताबिक वोट देने से इनकार करने से नाराज धुरंधर बाद में पुन्नम की तलाश करने लगा। बताया जाता है कि पुन्नम अपने बेटे व अन्य लोगों के साथ दूसरे गांव में एक प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचा, जहां धुरंधर व उसके साथी घात लगाकर बैठे थे। आरोपियों ने वहां पुन्नम पर सरेआम हमला बोल दिया और उसकी लाठी-डंडों से से पीटकर निर्मम हत्या कर दी। मारपीट होते देख पुन्नम के साथ मौजूद लोग भाग खड़े हुए। पुन्नम को झाड़ियों में फेंककर दबंग फरार हो गए। 

खोजबीन के बाद पुन्नम को देर शाम मरणासन्न हालत में एक गड्ढे से बरामद किया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुन्नम को उसके परिजन निजी चिकित्सक से पास इलाज के लिये ले गये लेकिन इलाज के दौरान रविवार रात पुन्नम ने दम तोड़ दिया। 

पुन्नम के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने धुरंधर, सुरेंद्र, नरेंद्र समेत पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का प्रयास, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। गाव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई 










संबंधित समाचार